- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में मंगलवार की बारिश ने एक बार फिर जीडीए की सड़क निर्माण और जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। अजनारा सोसायटी से ऑफिसर्स सिटी-II तक जाने वाली मुख्य सड़क पर डेढ़ फुट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़क पर भरा डेढ़ फुट पानी
बारिश के कुछ घंटों में ही अजनारा रेड लाइट से ऑफिसर्स सिटी-II तक का पूरा मार्ग जलमग्न हो गया। कई वाहनों के इंजन पानी में बंद हो गए और लोग अपनी गाड़ियां धक्का देकर निकालते नजर आए। इस सड़क पर जलभराव इतना ज्यादा था कि दोपहिया वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां कंधे से पकड़कर ले जाना पड़ा। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि हर बारिश में यही नजारा होता है, लेकिन जीडीए अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाल सका।
![]() |
जलभराव के बीच दौड़ते वाहन |
लोगों ने जीडीए पर निकाली भड़ास
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जीडीए ने बिना ढलान और निकासी की योजना बनाए सड़क बना दी, जिसके कारण थोड़ी सी बारिश में भी पानी जमा हो जाता है। अजनारा रेड लाइट से लेकर ऑफिसर्स सिटी-II के बीच जलभराव अब स्थायी समस्या बन चुका है।
लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है, यह पूरी सड़क नाले में तब्दील हो जाती है। “गाड़ियां फंस जाती हैं, ट्रैफिक रुक जाता है, लेकिन जीडीए के अधिकारी मौके पर नजर तक नहीं आते,” एक निवासी ने नाराजगी जताई।
डिजाइन में ही है खामी
क्षेत्रवासियों का मानना है कि इस पूरी सड़क का डिजाइन ही गलत है। नीचे की ओर ढलान न होने से पानी जमा होता रहता है। उनका कहना है कि जीडीए ने करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क तो बना दी, जो अब खस्ताहाल हो चुकी हैं। जीडीए कालोनी तो बसा दी लेकिन पानी निकासी का स्थायी प्रावधान नहीं किया। अब लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मार्ग की सफाई और नई ड्रेनेज लाइन बनाई जाए, ताकि हर बारिश में सड़क नदी न बन जाए।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ajnara road waterlogging
drainage issue
GDA Negligence
Ghaziabad news
Ghaziabad rain
Officers City 2
Rajnagar Extension
Rajnagar Extension news
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment