- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। एसटीएफ और मुरादनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बीएसएनएल चौक स्थित बंबा रोड पर नकली खाद बनाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। मौके से नकली खाद और डीएपी के 900 कट्टे बरामद हुए। गोदाम मालिक राहुल सिंघल को टीम ने हिरासत में लिया है।
बड़ी खेप बरामद, गोदाम सील
एसटीएफ की टीम कई दिनों से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। गुरुवार सुबह गोपनीय सूचना पर बंबा रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारा गया। जांच में पता चला कि यहां डीएपी और अन्य खाद के नाम पर नकली सामग्री की पैकिंग कर सप्लाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान लगभग 900 कट्टे नकली खाद बरामद किए गए। जिला कृषि अधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में पूरा गोदाम सील कर दिया गया।
कई राज्यों में फैला नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक, राहुल सिंघल का यह नेटवर्क न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आगरा, राजस्थान और हरियाणा तक फैला हुआ था। लंबे समय से यह गिरोह किसानों को सस्ते दामों पर खाद का झांसा देकर नकली माल सप्लाई कर रहा था। इससे न केवल किसानों को भारी नुकसान हो रहा था बल्कि कृषि उत्पादकता पर भी असर पड़ रहा था।
कानूनी कार्रवाई शुरू
नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार ने बताया कि गोदाम से जब्त खाद के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मुरादनगर थाने में आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसटीएफ अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
agriculture scam
fake DAP seized
fake fertilizer racket
Ghaziabad STF raid
Muradnagar news
Rahul Singhal arrested
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment