- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 पुलिया के पास सड़क किनारे फैला कूड़ा अब गंभीर समस्या बन गया है। बदबू और मच्छरों के बाद अब बेसहारा गायों का जमावड़ा भी यहां नई मुसीबत बन गया है। कूड़ा वेंडरों की लापरवाही से यह जगह खुले डंपिंग ग्राउंड में तब्दील हो चुकी है।
कूड़े से घिरा पुलिया इलाका
वैशाली सेक्टर-1 पुलिया के आसपास कई दिनों से कूड़े के बड़े-बड़े ढेर जमा हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि सफाई न होने से कूड़ा अब सड़क तक फैल गया है। रोजाना उठने वाली दुर्गंध के कारण गुजरना भी मुश्किल हो गया है। लोग कहते हैं, “नगर निगम सिर्फ शिकायतें सुनता है, कार्रवाई नहीं करता।”
![]() |
| कूड़े के ढेर पर बैंठी बेसहारा गाय |
बेसहारा गायें और पॉलीथिन का खतरा
कूड़े के ढेरों में अब बेसहारा गायें भी जुटने लगी हैं। ये गायें खाने की तलाश में प्लास्टिक और पॉलीथिन निगल रही हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। कई बार गायें सड़क पर कूड़ा खींचकर फैला देती हैं, जिससे ट्रैफिक और सफाई दोनों प्रभावित होती है।
वेंडरों ने बना दिया डंपिंग पॉइंट
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनियों से कूड़ा इकट्ठा करने वाले वेंडर अब इसे यहां पुलिया के पास ही फेंक देते हैं। धीरे-धीरे यह स्थान पूरे इलाके का अनौपचारिक डंपिंग ग्राउंड बन गया है। सफाईकर्मी हफ्तों तक नहीं आते, जिससे गंदगी का पहाड़ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
![]() |
वैशाली सेक्टर - 1 पुलिस पर कूड़ा डंप करता वेंडर |
निगम से तत्काल कार्रवाई की मांग
इलाके के लोगों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध किया है कि सफाई कर्मियों को तुरंत भेजा जाए और यहां स्थायी रूप से कूड़ा उठान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द सफाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक रूप से निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Civic Sanitation
Ghaziabad Garbage Issue
Ghaziabad news
Nagar Nigam negligence
Plastic Pollution
Stray Cows Problem
Vaishali News
Vaishali Sector-1 Dumping
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें