राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर्स सिटी-2 में गंदे पानी की सप्लाई, बीमारियों का खतरा बढ़ा, रेजिडेंट्स भड़के
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| ऑफिसर्स सिटी-II के पानी में साफ दिखती गंदगी |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी-2 के टॉवर बी के निवासी इन दिनों गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सोसायटी के फ्लैट नंबर B-102 में रहने वाले एसडी सिंह ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें कॉमन वॉशरूम के नलों से निकलते पानी में साफ तौर पर गंदगी देखी जा सकती है। यह वीडियो बिल्डर और मेंटेनेंस टीम की लापरवाही को उजागर करता है।
लंबे समय से नहीं हुई टंकी की सफाई
एसडी सिंह का कहना है कि पिछले कई महीनों से सोसायटी के वाटर टैंकों की सफाई नहीं कराई गई है। इसी कारण नलों से निकलते पानी में गंदगी आ रही है। लोगों को अब इस दूषित पानी से बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। शिकायतें बार-बार करने के बावजूद बिल्डर और मेंटेनेंस टीम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
बिल्डर की अनदेखी से बढ़ा आक्रोश
रहवासियों का कहना है कि “हर महीने मेंटेनेंस चार्ज समय पर लिया जाता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर लापरवाही मिलती है।” महंगे फ्लैट खरीदने के बावजूद साफ पानी जैसी बुनियादी जरूरत पूरी न होना लोगों के गुस्से की वजह बन गया है।
प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
निवासियों ने अब गाजियाबाद प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही टंकी की सफाई और पानी की गुणवत्ता सुधारने का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों ने यह भी अपील की है कि प्रशासन बिल्डर की जवाबदेही तय करे और नियमित निगरानी सुनिश्चित करे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Administration Intervention
Builder Negligence
Ghaziabad
Ghaziabad news
Officers City 2
Raj Nagar Extension
Rajnagar Extension news
Tank Cleaning
Water Problem
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें