- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बुधवार को एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शारदा हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया।
वरिष्ठ नागरिकों को खास सुविधा
गुरुद्वारा में दर्शन के लिए पहुंचे 70 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए शिविर में विशेष रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने इस योजना का लाभ उठाया।
![]() |
| डॉक्टर से परामर्श लेते बुजुर्ग |
250 से अधिक मरीजों की जांच
शारदा हॉस्पिटल के महाप्रबंधक गौरव पांडेय ने बताया कि शिविर में करीब 250 लोगों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और बीएमआई जांच की गई। इसके अलावा मरीजों को आवश्यक परामर्श और निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
प्रदूषण से बढ़ी बीमारियां
शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉ. आकाश अवाना ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के चलते स्वांस संबंधी और उच्च रक्तचाप से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक रही। अस्पताल की टीम ने ऐसे मरीजों को सावधानी बरतने और नियमित जांच कराने की सलाह दी।
शिविर का सफल संचालन
इस अवसर पर शारदा हॉस्पिटल के क्षेत्र प्रबंधक संजय वर्मा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। गौरव पांडेय ने बताया कि शारदा हॉस्पिटल समय-समय पर ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्स एप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Ayushman card registration
Blood pressure
Free medical camp Ghaziabad
Guru Nanak Jayanti
health camp
Indirapuram Gurudwara
Senior citizen health checkup
Sharda Hospital Greater Noida
sugar test
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें