राजनगर एक्सटेंशन: 'ऑफिसर सिटी-2' में अव्यवस्था पर निवासियों का फूटा गुस्सा, बिल्डर के खिलाफ दिया धरना
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी-2 में बुनियादी सुविधाओं के लगातार बिगड़ते हालात ने निवासियों का सब्र तोड़ दिया। लिफ्ट खराब होने, सफाई न होने और सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ने जैसी समस्याओं से नाराज़ लोगों ने रविवार को बिल्डर M.R. Proview और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ सोसायटी परिसर में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया।
ठप लिफ्ट की मार
सोसायटी के B टावर में पिछले दस दिनों से एक लिफ्ट बंद पड़ी है, जिससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले परिवार बेहद परेशान हैं। बुजुर्गों और बच्चों के लिए सीढ़ियां चढ़ना-उतरना बड़ी चुनौती बन गया है। कई निवासियों ने आरोप लगाया कि शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद मेंटेनेंस विभाग केवल “काम चल रहा है” कहकर टालमटोल कर रहा है, जबकि लिफ्ट की मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सफाई–सुरक्षा चौपट
निवासियों का कहना है कि सोसायटी में गंदगी लगातार बढ़ रही है। कॉरिडोर, पार्किंग और ओपन एरिया में कचरा जमा होने से दुर्गंध की समस्या सामान्य हो गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी ढीली है। रात में गश्त की कमी, गेट पर उचित निगरानी न होना और गार्डों की अनियमित उपस्थिति से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क नियमित रूप से लिए जाने के बावजूद सेवाओं का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
बिल्डर के प्रति नाराज़गी
निवासियों ने सोसायटी गेट पर इकट्ठा होकर बिल्डर M.R. Proview की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार शिकायतों के बाद भी न तो बिल्डर ने बैठक की और न किसी समस्या का समाधान किया। धरने के दौरान कई निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि लिफ्ट, सफाई और सुरक्षा की व्यवस्थाएँ जल्द दुरुस्त नहीं की गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad maintenance dispute
Lift malfunction housing society
MR Proview builder issues
Officers City 2 protest
Rajnagar Extension residents
Residential safety and hygiene crisis
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें