हापुड़ मुठभेड़ में सम्भल का 50 हजार का इनामी गौकश हसीन ढेर, 25 से अधिक मुकदमों में था वांछित

मौके पर मुआयना करते अधिकारी। इनसेट में मृतक बदमाश
विभु मिश्रा 
हापुड़। कपूरपुर क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में सम्भल निवासी 50 हजार का इनामी गौकश हसीन मारा गया। हसीन पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गौकशी, लूट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से अवैध पिस्तौल और कार बरामद की है।

कपूरपुर में हुई जोरदार मुठभेड़

कपूरपुर थाना पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि गौकशी में लिप्त कुछ शातिर अपराधी इलाके में दिखे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसकी पहचान सम्भल के गांव निवासी हसीन के रूप में हुई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुठभेड़ के बाद पहुंचे एसपी और हसीन से बरामद हथियार

25 से अधिक केस, कई जिलों में वांछित

हसीन के खिलाफ सम्भल, अमरोहा, बुलंदशहर, मेरठ और हापुड़ जिलों में करीब 25 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह गौकशी के साथ-साथ असलहे की तस्करी, चोरी और पुलिस पर हमले के मामलों में भी शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर सम्भल पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सूत्रों के अनुसार हसीन का नेटवर्क पश्चिमी यूपी के कई जिलों तक फैला हुआ था।

गाड़ी और अवैध हथियार बरामद

पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार, देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि हसीन के साथ कुछ और साथी मौजूद थे जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ