- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना पुलिस ने चार दिन पहले क्षेत्र में हुई घर में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया लाखों रुपये का माल बरामद किया है। बरामदगी में सोने-चांदी के गहने और नकदी शामिल हैं।
चार दिन पहले हुई थी वारदात
साहिबाबाद क्षेत्र के एक मकान में चार दिन पहले अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर गहने और नगदी उड़ा ली थी। वारदात के बाद पुलिस टीम लगातार सुराग जुटा रही थी। सीसीटीवी और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
![]() |
| आरोपी के पास से बरामद चोरी का सामान |
नगदी-गहने बरामद
एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अली मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय कमरूद्दीन (निवासी सीलमपुर, शाहदरा, दिल्ली; वर्तमान में साहिबाबाद) को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 36 वर्ष का है। उसके पास से चोरी गया माल बरामद किया गया है, जिसमें तीन जोड़ी सोने की बालियां, दो अंगूठियां, नौ नथ, एक मंगलसूत्र, गणेश जी की मूर्ति, सफेद धातु के पांच सिक्के, एक स्टोन जड़ी अंगूठी, एक हाथ की घड़ी और ₹87,000 नकद शामिल हैं।
साथियों के साथ दी थी वारदात
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारी ने कहा कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में हाल में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे में अहम साबित हो सकती है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
crime investigation
Ghaziabad theft
jewellery recovered
Sahibabad police
Shweta Kumari Yadav ACP
theft accused arrested
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें