- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में परिवर्तन स्कूल के पास सोमवार सुबह फिर लगा भारी जाम। ऑफिस जाने वाले नौकरीपेशा लोग और इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक घंटों तक फंसे रहे। करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं लेकिन ट्रैफिक पुलिस मौके से नदारद रही। लोगों का कहना है कि यह स्थिति अब रोजमर्रा की समस्या बन चुकी है और प्रशासन पूरी तरह बेपरवाह है।
सुबह-सुबह का हंगामा
परिवर्तन स्कूल के आसपास सुबह आठ बजे के बाद बसें, ऑटो और निजी कारें एक-दूसरे में फंस गईं। बच्चों को उतारने और लेने के दौरान कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं दिखी। सड़क इतनी भर गई कि कई लोगों को गाड़ी से उतरकर पैदल निकलना पड़ा। इस दौरान कई बार नोकझोंक भी हुई, लेकिन कोई अधिकारी या ट्रैफिक कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
![]() |
| एक किलोमीटर जाम में फंसे वाहन |
रोज की कहानी, सुनवाई नहीं
इस मार्ग से रोज गुजरने वाले नौकरीपेशा लोगों का कहना है कि यह जाम अब स्थायी समस्या बन चुका है। हर दिन इसी अफरातफरी में कीमती समय बर्बाद होता है और दफ्तर देर से पहुंचना आम बात हो गई है। रिवर हाइट्स सोसाइटी के निवासी सौरभ त्यागी ने बताया कि हिमालय से लेकर रिवर हाइट राउंडअबाउट तक का इलाका रोज इसी तरह ठप रहता है, आज तो स्कूल का रोल भी बहुत कम था, पर ट्रैफिक पुलिस की कोई सक्रियता नजर नहीं आई।
ट्रैफिक पुलिस पर गंभीर सवाल
लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। न सुबह की ड्यूटी पर कोई तैनाती दिखती है, न ट्रैफिक रूट का पालन कराया जाता है। स्थिति यह है कि मामूली गड़बड़ी भी पूरे मार्ग को जाम में बदल देती है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से मांग की है कि परिवर्तन स्कूल और आसपास के इलाकों में सुबह-शाम स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाए, वरना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
civic chaos
Ghaziabad news
office commuters
Parivartan School
Rajnagar Extension
Rajnagar Extension news
traffic jam
traffic police negligence
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें