- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। जिले में गिरते तापमान और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की सांसें मुश्किल कर दी हैं। अस्पतालों की ओपीडी में खांसी, सीने में भारीपन और सांस फूलने के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और सीएमओ ने जनता के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है।
बढ़ रहे सांस के मरीज
जिले में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और एलर्जी से ग्रस्त लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 35 से 40 मरीज सांस संबंधी दिक्कत लेकर पहुंच रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी ऐसी ही स्थिति है। डॉक्टरों के अनुसार, प्रदूषण का असर अब सीधे फेफड़ों और दिल पर पड़ रहा है, जिससे पुराने मरीजों की हालत और खराब हो रही है।
![]() |
| सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन |
सीएमओ की एडवाइजरी जारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बुधवार को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को दिन की शुरुआत से पहले अपने क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जांच लेना चाहिए। जिन इलाकों में प्रदूषण अधिक है, वहां जाने से बचें। सुबह और देर शाम बाहर निकलने से परहेज करें, क्योंकि इन समयों में प्रदूषण का स्तर अधिक होता है। उन्होंने दोपहर में घरों को हवादार करने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी।
बुजुर्गों और बीमारों को विशेष सावधानी
सीएमओ ने बताया कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर हो रहा है। कोविड से उबर चुके मरीजों के लिए भी यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। सांस फूलना, सीने में दर्द, आंखों में जलन या चक्कर आने जैसी समस्या दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
अस्पतालों को मिला अलर्ट आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन और दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने के निर्देश दिए हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों को चौकस रहने को कहा गया है ताकि ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत बाहर न निकलें और प्रदूषण से बचाव के उपाय जरूर करें।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
air quality index
CMO advisory
Health Department
pollution alert Ghaziabad
pollution effects
respiratory illness
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें