- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। सोसाइटी के कालातीत एओए (एसोसिएशन ऑफ ओनर्स) के सभी बैंक खाते चुनाव अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से फ्रीज़ कर दिए हैं। अब पुरानी टीम एक रुपए का भी लेनदेन नहीं कर सकेगी। यह कार्रवाई उस समय हुई है, जब सोसाइटी में नई कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और वित्तीय अनियमितता की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं।
कार्यकाल हुआ समाप्त
वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी के एओए का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो चुका था, लेकिन उसके बावजूद पुरानी समिति द्वारा बैंक खाते संचालित किए जा रहे थे। कई फ्लैट मालिकों ने शिकायत दी कि बिना अधिकार भुगतान और फैसले किए जा रहे हैं। इसी के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, जिसने तुरंत बैंक मैनेजर को आदेश भेजकर खाते सीज़ करा दिए।
फंड पर रोक लागू
आदेश के अनुसार, जब तक नई कार्यकारिणी का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक खाते से किसी भी प्रकार का भुगतान, निकासी या चेक जारी नहीं किया जा सकेगा। अब हर वित्तीय प्रक्रिया पर लिखित अनुमति जरूरी होगी। यह कदम चुनाव से पहले धन के दुरुपयोग और नियम विरुद्ध ट्रांजैक्शन रोकने के लिए उठाया गया है।
चुनाव प्रक्रिया शुरू
चुनाव अधिकारी जल्द वोटिंग की तारीख घोषित करेंगे। निवासियों का दावा है कि यह कार्रवाई पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम है, जबकि पुराने एओए से जुड़े लोग इसे प्रशासनिक दखल बता रहे हैं। सोसाइटी में अब पूरा वित्तीय नियंत्रण चुनाव अधिकारी के पास रहेगा, जब तक नई टीम का गठन नहीं हो जाता।
विशेष: अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें। कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपने सुझाव भी दें।
AOA Election
bank account freeze
deputy registrar
election officer
Ghaziabad News
Housing society governance
Rajnagar Extension news
VIP Address Society
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें