- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| राजनगर एक्सटेंशन में टूटी सड़कों पर होता पेचवर्क कार्य |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। लंबे समय से बदहाल पड़ी राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों की किस्मत आखिरकार बदलने लगी है। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स (FRENS), फेडरेशन ऑफ फ्लैट ऑनर्स (FOF) और एक्सटेंशन की तमाम एओए की लड़ाई के बाद आखिरकार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने क्षेत्र में गड्ढा मुक्त अभियान शुरू कर दिया है। तीन दिनों के भीतर कई प्रमुख मार्गों पर मरम्मत कार्य पूरा कर राहत के संकेत मिल रहे हैं।
तीन दिन में चला सुधार अभियान
भारी बरसात के बाद उखड़ी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए जीडीए ने विशेष अभियान शुरू किया है। प्राधिकरण के निर्माण अनुभाग ने राजनगर एक्सटेंशन में लगातार काम करते हुए गड्ढों को भरा और सड़कों की सतह को समतल किया। उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने कहा कि इस पहल से यातायात व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखेगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
![]() |
| सड़क की रिपेयरिंग के बाद सरपट दौड़ते वाहन |
मुख्य मार्गों पर तेज़ी से मरम्मत
अजनारा इंटिग्रिटी से सोना पैलेस तक 45 मीटर चौड़ी सड़क पर डब्ल्यूएमएम, डीजीबीएम और बीसी (डामरयुक्त) मटेरियल से लेयरिंग का काम पूरा किया गया। इसके अलावा सोना पैलेस से गुलमोहर गार्डन सोसायटी के पिछले गेट तक का मार्ग भी ठीक कर दिया गया है। वीवीआईपी गेट से गुलमोहर गार्डन को जोड़ने वाली सड़क और ज्योति सुपर तक जाने वाली 24 मीटर सड़क को भी नया रूप दिया गया है।
बाकी सड़कों पर काम जारी
मुख्य बंधा मार्ग, गोलचक्कर के पास 30 मीटर चौड़ी सड़क और क्रॉसिंग क्षेत्र की सड़कों पर मरम्मत का काम जारी है। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पूरे क्षेत्र को गड्ढा मुक्त घोषित किया जाएगा। साथ ही सड़कों पर धूल नियंत्रण के लिए नियमित स्प्रिंकलिंग कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
GDA repair work
Ghaziabad Development Authority
Ghaziabad infrastructure
pothole free drive
Rajnagar Extension roads
road maintenance
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ


Quality काम मे नही है सिर्फ leepapoti lag rha है... इसकी जांच होनी चाहिए
जवाब देंहटाएं