- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। वेव सिटी क्षेत्र में काम की तलाश में आए एक दंपती की मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। पति को पत्नी के अवैध संबंधों का शक था, जिसने सोमवार देर रात पहले गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पूरी वारदात सामने आई और फार्म हाउस में हड़कंप मच गया।
रात का झगड़ा बना जानलेवा
पुलिस के मुताबिक बम्हैटा स्थित क्रिस्टल फार्म हाउस में काम करने वाले राहुल शर्मा (25) और उसकी पत्नी सुमन (23) के बीच सोमवार रात झगड़ा हुआ। राहुल शराब के नशे में था और पिछले कुछ समय से पत्नी पर अवैध संबंधों का शक जाहिर करता रहता था। बहसबाज़ी बढ़ी तो उसने बेलन से सुमन की पिटाई की। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से खून से सना बेलन और टूटा हुआ सामान बरामद किया है, जिससे साफ है कि कमरे में लंबे समय तक संघर्ष हुआ।
![]() |
| सुमन और राहुल की फाइल फोटो |
सड़क तक भागी थी सुमन
जांच में पता चला है कि मारपीट के दौरान सात माह की गर्भवती सुमन रात करीब साढ़े ग्यारह बजे किसी तरह कमरे से निकलकर सड़क तक पहुंची थी। एक पड़ोसी ने बताया कि राहुल उसके पीछे-पीछे भागा और गर्भवती पत्नी को वापस कमरे में घसीट कर ले गया। लोगों ने इसे घरेलू विवाद समझकर दखल नहीं दिया। कुछ देर बाद कमरे में सन्नाटा छा गया। सुबह स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो राहुल फंदे से लटका था और पास ही सुमन का शव पड़ा था।
सुसाइड नोट में चौंकाने वाले आरोप
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें राहुल ने लिखा है कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है और अब खुद भी जान दे रहा है। इसमें उसने अपने छोटे भाई चंदर पर पूरी स्थिति का जिम्मेदार बताया है। राहुल का मानना था कि सुमन के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं, बल्कि उसके छोटे भाई का है। इसी शक ने पति को हत्या और फिर आत्महत्या जैसे कदम तक पहुंचा दिया।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनकी तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी धवल जायसवाल के अनुसार सुसाइड नोट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Crystal Farm House incident
domestic violence case
double death case
Ghaziabad murder suicide
illegal affair suspicion
pregnant woman killed
UP crime news
Wave City police
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें