गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता परमानंद गौड़ को रेल मंत्रालय ने बनाया अपना कानूनी प्रतिनिधि

एडवोकेट परमानंद गौड़ 
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। शहर से के वरिष्ठ अधिवक्ता परमानंद गौड़ को रेल मंत्रालय ने गाजियाबाद में अपना अधिकृत वकील नियुक्त किया है। चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के बाद मिली इस जिम्मेदारी के तहत वह गाजियाबाद क्षेत्र से जुड़े रेल मंत्रालय के सभी कानूनी मामलों में अदालत में पक्ष रखेंगे।

दीर्घ अनुभव पर मिला भरोसा

रेल मंत्रालय की चयन समिति ने परमानंद गौड़ के लंबे अनुभव, अदालत में मजबूत पक्ष रखने की क्षमता और कानून के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। अब वह रेलवे से जुड़े सभी मामलों में न्यायालय के समक्ष सरकारी पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतिष्ठित परिवार से जुड़ा नाम

परमानंद गौड़ गाजियाबाद के एक पुराने और सम्मानित परिवार से आते हैं। उनके परिवार का शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ा योगदान रहा है और एनसीआर क्षेत्र में आर.आर. गौड़ पब्लिक स्कूल के रूप में कई शिक्षण संस्थान चल रहे हैं। परिवार पिछले 50 वर्षों से शिक्षा और विधि क्षेत्र में सक्रिय रहा है।

बड़े मामलों में निभाई अहम भूमिका

अधिवक्ता गौड़ ने आम्रपाली जैसे बड़े बिल्डर के खिलाफ मुकदमे दायर कर घर खरीदारों को मुआवजा और आवास दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह गाजियाबाद की अदालतों से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक प्रैक्टिस करते हैं तथा कई जटिल मामलों में प्रभावी पैरवी के लिए जाने जाते हैं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ