आरसीसीवी कॉलेज में स्काउट-गाइड शिविर संपन्न, छात्राओं ने सीखी नॉटमेकिंग से लेकर फर्स्ट ऐड तक की ट्रेनिंग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, गाजियाबाद में 11 से 15 नवंबर तक चला पांच दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में बी.एड. द्वितीय वर्ष की 65 छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम निदेशक मनमोहन सिंह के निर्देशन में संचालित हुआ।
शुरुआत और उद्देश्य
शिविर का शुभारंभ बी.एड. विभागाध्यक्ष डा. वीना दलानिया ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने छात्राओं को स्काउटिंग की भावना, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्या डा. नीतू चावला ने कहा कि ऐसे शिविर भावी शिक्षकों में मानवीय मूल्य और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं।
कार्यक्रम और प्रशिक्षण
शिविर का संचालन निदेशक मनमोहन सिंह ने किया। उन्होंने छात्राओं को नॉट मेकिंग, फर्स्ट ऐड, सिग्नलिंग और विभिन्न आउटडोर खेल का प्रशिक्षण दिया। छात्राओं ने टीम वर्क, आपात स्थिति में सहायता, संचार संकेत और व्यवहारिक कौशलों का अभ्यास किया। पूरे शिविर में अनुशासन, सांस्कृतिक गतिविधियों और शारीरिक दक्षता पर भी जोर रहा।
समापन व आभार
समापन समारोह में छात्राओं ने पाक कला का प्रदर्शन कर शिक्षकों और अतिथियों का स्वागत किया। शिविर इंचार्ज श्रीमती रेखा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षिकाओं और आयोजन टीम का आभार जताया। शिक्षा विभाग की सभी शिक्षिकाओं ने शिविर में निरंतर सहयोग दिया और इसे सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
B.Ed training
first aid skills
Ghaziabad students
knot making
leadership development
Manmohan Singh
RCCV College
Scout camp
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें