भारत की बेटियों का जलवा: महिला टीम की जीत पर गाजियाबाद झूमा, रातभर गूंजी आतिशबाज़ी और ढोल-नगाड़े

महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाते लोग
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। रविवार रात भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गाजियाबाद में जश्न का माहौल बन गया। सड़कों से लेकर छतों तक देशभक्ति की गूंज सुनाई दी।

आधी रात तक शहर में जश्न

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद गाजियाबाद में देर रात तक पटाखे फूटते रहे। आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगाता रहा। अशोक नगर, संजय नगर, कविनगर, इंदिरापुरम जैसे इलाकों में लोग घरों से बाहर निकलकर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचे। कई जगह बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर जीत का जश्न मनाया।

हरमनप्रीत की कप्तानी का कमाल

कप्तान हरमनप्रीत कौर की सूझबूझ भरी कप्तानी और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाया। स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि यह जीत सिर्फ टीम इंडिया की नहीं बल्कि हर भारतीय महिला की जीत है। अशोक नगर निवासी सूर्य चतुर्वेदी ने कहा कि “यह पल 2005 और 2017 की हार का जवाब है, जब जीत बस थोड़ी दूर रह गई थी।”

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बधाइयों की झड़ी लगी रही। शहर के युवाओं ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप स्टेटस पर खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाकर गर्व जताया। कई जगह जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगते रहे। माहौल पूरी तरह देशभक्ति में रंगा नजर आया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" के वॉट्स एप चैनल और फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ