राजनगर एक्सटेंशन की समस्याओं पर ‘चाय पर चर्चा’, मंत्री सुनील शर्मा ने दिया समाधान का भरोसा

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री सुनील शर्मा
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की गौर कैस्केड्स सोसाइटी में शुक्रवार को ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान निवासियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के सामने रखीं। कार्यक्रम में सफाई व्यवस्था से लेकर अवैध कट, नालों की गंदगी और बिल्डर की लंबित देनदारियों जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। मंत्री ने सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

निवासियों ने रखी मुख्य मांगें

निवासियों ने बताया कि इलाके में सफाई व्यवस्था बदहाल है और कई जगहों पर नालों की सफाई महीनों से नहीं हुई। बिल्डरों द्वारा विकास शुल्क और रखरखाव फंड के बकाए को लेकर भी असंतोष जताया गया। साथ ही क्षेत्र में STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की क्षमता कम होने से गंदे पानी की समस्या बढ़ रही है।
कार्यक्रम में मौजूद रेजिडेंट्स

सुरक्षा और सुविधाओं के मुद्दे भी उठे

चर्चा के दौरान अवैध कट और जाम की समस्या, संदिग्ध गतिविधियों, अवैध कबाड़ी संचालनों और क्षेत्र में डाकघर की अनुपलब्धता पर भी चिंता जताई गई। निवासियों ने ओपन जिम की मांग के साथ-साथ एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की बात रखी ताकि स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधा मिल सके।
समस्याओं के समाधान का भरोसा देते मंत्री

मंत्री ने दिया समाधान का आश्वासन

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन में नागरिक सुविधाओं को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सफाई, नालों की मरम्मत और ट्रैफिक कट सुधारने के निर्देश देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल से विस्तृत चर्चा कर समस्याओं का स्थायी समाधान तैयार किया जाएगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।




टिप्पणियाँ