यूपी की डिजिटल युवा संसद की जिम्मेदारी अब जितेन्द्र बच्चन के हाथ

जितेंद्र बच्चन
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (डिजिटल) ने गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक चिंतक जितेन्द्र बच्चन को उत्तर प्रदेश का समन्वयक नियुक्त किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ललित नारायण आमेटा ने ऑनलाइन जारी मनोनयन पत्र में विश्वास जताया कि वह प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर इस मंच से जोड़ेंगे।

युवा नेतृत्व को मिलेगा मंच

नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों, नीति निर्माण और शासन प्रक्रियाओं से जोड़ना है। यह मंच युवाओं को राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस, विचार व्यक्त करने और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर देता है।

डिजिटल संसाधनों से सशक्तिकरण

प्लेटफार्म प्रतिभागियों को ई-ट्रेनिंग, ट्यूटोरियल और वीडियो मॉड्यूल उपलब्ध कराता है, जिससे वह स्वयं सीख सकें। यह पहल युवाओं में नेतृत्व क्षमता, नागरिक दायित्व की समझ और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति जागरूकता बढ़ाती है। साथ ही उन्हें संसद की कार्यवाही और कानून निर्माण की प्रक्रिया समझने का मौका मिलता है।

गरीबों तक योजनाएँ पहुँचाने का संकल्प

अपनी नियुक्ति पर धन्यवाद देते हुए जितेन्द्र बच्चन ने कहा कि वह इस मंच के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी केवल औपचारिक पद नहीं है, बल्कि समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ