रजिस्ट्री अटकी, सुविधाएँ ठप: सिग्नेचर रेसिडेंसी के निवासियों का श्रद्धा बिल्डर्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। लोनी ट्रॉनिका सिटी स्थित सिग्नेचर रेसिडेंसी में शनिवार को निवासियों ने बिल्डर श्रद्धा बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने हाथों में काली पट्टियाँ बांधकर और बैनर-पोस्टर लगाकर विरोध जताया। निवासियों का आरोप है कि उन्होंने जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर फ्लैट खरीदे, लेकिन न तो रजिस्ट्री हुई और न ही बुनियादी सुविधाएँ मिल रहीं।
काली पट्टियों में गुस्से की तस्वीर
सोसायटी परिसर में सुबह से ही निवासियों का जमावड़ा रहा। हाथों में काली पट्टी बांधे लोग “रजिस्ट्री दो, हक दो” के नारे लगाते नजर आए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिल्डर ने मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने मोटी रकम वसूली, लेकिन बिजली, पानी, लिफ्ट और सुरक्षा जैसी सुविधाओं का हाल बदतर है।
पैसे दिए, पर घर अधूरा
निवासियों ने बताया कि फ्लैट की पूरी रकम अदा करने के बावजूद अब तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई। कई बार शिकायत करने के बावजूद बिल्डर की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला। लोगों ने कहा कि बिल्डर की लापरवाही से निवासी रोजमर्रा की समस्याओं से जूझ रहे हैं और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन को जिला स्तर तक ले जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि श्रद्धा बिल्डर्स की मनमानी रोकने और रजिस्ट्री सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
builder dispute
flat registry issue
Ghaziabad protest
Loni Tronica City
Shraddha Builders
Signature Residency
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें