- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। पुराना बस अड्डे स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र का प्राचीन मंदिर, जो वर्षों से गंदगी और अतिक्रमण में दबा हुआ था, अब अन्वय फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल से फिर से निखरने लगा है।
मंदिर से हटाई गई गंदगी
सब्जी मंडी परिसर में मौजूद यह ऐतिहासिक मंदिर लंबे समय से सब्जी की बोरियों, कचरे और अस्थायी दुकानों से ढका हुआ था। अन्वय फाउंडेशन ट्रस्ट ने स्थानीय निवासियों और मंडी व्यापारियों के साथ मिलकर इस स्थल की सफाई शुरू कराई। अब मंदिर परिसर का रूप बदलने लगा है और जल्द ही इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती गीता त्यागी ने बताया कि यह मंदिर लोगों खासकर ग्रामीण लोगों की आस्था का केंद्र है। लोग यहां अपनी हर खुशी, तीज त्यौहार पर आकर पूजते हैं। लेकिन गंदगी से पट जाने के बाद लोगों ने यहां आना बंद कर दिया था।
![]() |
| पहले मंदिर के बाहर फैली गंदगी |
फाउंडेशन को मिला सामूहिक समर्थन
इस कार्य में सब्जी मंडी के सभी व्यापारी, दुकानदार और नगर निगम की टीम भी सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। अन्वय फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती गीता त्यागी ने बताया कि यह सिर्फ मंदिर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी सब्जी मंडी को साफ और स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, “हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है कि इस धार्मिक स्थल और मंडी को मिलकर स्वच्छ व सुंदर बनाएं।”
![]() |
| फाउंडेशन अध्यक्षा गीता त्यागी के साथ मंडी के व्यापारी |
धरोहर और स्वच्छता दोनों का संरक्षण
इस मुहिम को गाजियाबाद में स्वच्छता और सांस्कृतिक संरक्षण के संगम के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर का पुनरुद्धार न केवल आस्था से जुड़ा कदम है, बल्कि मंडी की छवि को भी बेहतर बनाएगा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Anvay Foundation Trust
Geeta Tyagi
Ghaziabad cleanliness drive
Ghaziabad vegetable market temple
Nagar Nigam cooperation
old bus stand temple
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें