इन्दू शिशु विद्या सदन ने मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चों की प्रतिभाओं ने बांधा समां

वार्षिकोत्सव में प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं
सुशील कुमार शर्मा
गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रविदास कॉलोनी के इन्दू शिशु विद्या सदन (ममता की छांव सेवा ट्रस्ट) के वार्षिकोत्सव में नृत्य, नाटिका, योग वंदना, देशभक्ति और भावनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक संजीव शर्मा, कर्नल टी.पी. त्यागी (वीर चक्र) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और बच्चों के उत्साह व प्रतिभा की सराहना की।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झड़ी

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन स्कूल प्रबंधक राजकुमार आर्या और प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने किया। गणेश वंदना (आशीष, शिवम, उमर, लकी, आशीष) और सरस्वती वंदना (निशा, लक्ष्मी, आंचल, खुशी, रिया) से शुरुआत हुई। शिक्षिकाएं गीता, कुमारी संध्या, प्रिया सेठी, कुमारी मुस्कान ने ‘मेरे घर राम आए हैं’ गीत गाकर स्वागत किया। कालबेलिया नृत्य (प्रतिज्ञा, लक्ष्मी, पलक), गुड मैनर्स नाटक (रिया, मयंक, रितु, शिवम, विवेक, अंशुल, आस्था, गगन, नमिता, गर्वित) और ‘ओ मेरे देश मेरे’ गीत ने तालियां बटोरीं।

भावनाएं और संदेश दोनों

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति (खुशी, नैना, लक्ष्मी, अनम, कुणाल, प्रिया, लकी, हनी, मयंक, गौरव, पलक, अंकुश, शिवम) ने देशभक्ति का संदेश दिया। ‘गलती से मिस्टेक’ प्रस्तुति में सृष्टि, रितु, शिवम, रिया, परिधि, अंशुल, मयंक, अरहान, विवेक ने हावभाव से दर्शकों को हंसाया। ‘आदियोगी’ पर योग नृत्य (गौरव, खुशी, प्रिया, अंकुश, यामीन, लक्ष्मी, प्रतिज्ञा, पलक, मयंक, नैना, निशा, आंचल) आकर्षण का केंद्र रहा। ‘तेरी उंगली पकड़कर’ और ‘पापा मेरे पापा’ गीतों ने मां-बाप के महत्व को भावुक होकर महसूस कराया। राधा-कृष्ण फागुन गीत पर पलक, प्रतिज्ञा, सौम्या, रिया, सलोनी, अनम ने भक्तिभाव जगाया।
विधायक संजीव शर्मा को सम्मानित करता ट्रस्ट प्रबंधन

सोशल मीडिया पर चोट 

सोशल मीडिया की लत पर नाटक (कुणाल, आर्यन, अनम, डॉली, प्रतिज्ञा, सोनाक्षी, सलोनी, पलक, आंचल, आशीष) ने रिश्तों पर उसके प्रभाव को उजागर किया। समापन माला, रिया और सोनी के ‘वंदे मातरम्’ से हुआ। मुख्य अतिथि विधायक संजीव शर्मा, समारोह अध्यक्षा डॉ. प्रतिभा सिंघल, कर्नल टी.पी. त्यागी (वीर चक्र), रोटेरियन सुभाष गुप्ता, वी.पी. गोयल, डॉ. खत्री, आर.के. पांडे, मुनीश अवस्थी, हरप्रीत सिंह जग्गी, वाई.के. परिहार, सचिन अग्रवाल, जे.एल. रैना मौजूद रहे।
अतिथियों को सम्मानित करते हुए

ये लोग रहे मौजूद

ट्रस्ट चेयरमैन मेघराज अरोड़ा, संरक्षक स्वरूप नारायण पिशन, उपाध्यक्ष एस.के. नन्दा, कोषाध्यक्ष डॉ. एम.एल. त्रिपाठी, डॉ. आर्या, डॉ. त्रिपाठी, विनोद शर्मा, संजीव बरनवाल, बालकृष्ण कुकरेजा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया।
डॉ. प्रतिभा सिंघल, पत्रकार सविता शर्मा और आर.पी. अकादमी की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा को महिला सदस्यों मंजू त्रिपाठी, सुधा रानी, कीर्ति नंदा, सुधा खंडेलवाल, रानी ममता, मंजू मल्होत्रा, अर्चना शर्मा, प्रीति कुकरेजा ने सम्मानित किया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ