FRENS ने एससीसी सफायर में लगाया शिविर, 150 जरूरतमंदों के बने हेल्थ कार्ड

हेल्थ कार्ड वितरित करते संस्था के पदाधिकारी
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद।राजनगर एक्सटेंशन में सामाजिक पहल का उदाहरण
राजनगर एक्सटेंशन स्थित SCC सफायर सोसायटी में शनिवार को फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज़ (FRENS) द्वारा हेल्थ कार्ड शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सामाजिक सरोकार और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

150 परिवारों को हेल्थ कार्ड लाभ

इस शिविर के तहत अभावग्रस्त परिवारों के करीब 150 फैमिली हेल्थ कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के पाँच आयुष्मान कार्ड भी तैयार किए गए। इस पहल का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाना था।
150 जरूरतमंदों को मिले कार्ड

फेडरेशन व एओए की सक्रिय भूमिका

कार्यक्रम में FRENS की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता (वरदान हॉस्पिटल प्रतिनिधि), वरिष्ठ सचिव अभिनव त्यागी अतुल प्रकाश भटनागर और मोनू कुमार त्यागी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं सोसायटी की ओर से एओए अध्यक्ष पंकज बलियान, संयुक्त सचिव सुन्दरी मालिक, उपाध्यक्ष कुश त्यागी ने शिविर के संचालन में अहम भूमिका निभाई। हॉस्पिटल की टीम से विक्रांत सिंह और भूपेंद्र अरोड़ा ने भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में कदम

डॉ. सुबोध गुप्ता ने कहा कि “फेडरेशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है। ऐसे शिविर जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं।”
फेडरेशन पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी राजनगर एक्सटेंशन की अन्य सोसायटियों में इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर, जनजागरूकता अभियान और सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और सहयोगियों ने इस पहल की सराहना की और इसे जनसेवा की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ