इंदिरापुरम के OYO होटल में फांसी के फंदे पर झूलती मिली युवक की लाश, कमरे से मिली शराब की बोतल और लैपटॉप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। युवक की पहचान मेरठ निवासी रजत प्रताप सिंह भाटी (27) के रूप में हुई है, जो नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किए हैं।
कमरे का दरवाजा था अंदर से बंद
घटना शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के पास स्थित एक OYO होटल की है। पुलिस के अनुसार, रजत दो दिन पहले यहां ठहरा था। बुधवार सुबह होटल स्टाफ ने जब देखा कि वह लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर मैनेजमेंट ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण उसे तोड़ना पड़ा। भीतर रजत का शव फंदे से लटका मिला।
![]() |
| रजत के कमरे से बरामद उसका फोन और लैपटॉप |
पुलिस ने बरामद किए साक्ष्य
मौके पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने कमरे से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद की। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक नशे का आदी था। कमरे में किसी प्रकार की जबरन प्रवेश के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आत्महत्या की आशंका मजबूत मानी जा रही है।
![]() |
| होटल में पूछताछ करती पुलिस |
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही होटल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों और पुलिस को खबर दी। परिवार के पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बताया कि रजत पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" का वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad Crime News
Ghaziabad suicide case
Indirapuram OYO Hotel
Noida Employee Suicide
Rajat Pratap Singh Bhati
UP Police Investigation
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें