रेगालिया हाइट्स: सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बिना अनुमति टॉवर में घुसे किशोर-किशोरियां, RWA ने मांगी पहचान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। इंदिरापुरम की रेगालिया हाइट्स सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। कुछ किशोर-किशोरियों ने बिना अनुमति सोसाइटी के एक टॉवर में प्रवेश कर 19वीं मंजिल पर जाकर जन्मदिन मनाया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोसाइटी प्रबंधन ने सभी निवासियों से पहचान बताने की अपील की है।
बिना अनुमति पहुंची छात्र टोली
रेगालिया हाइट्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी यश प्रधान ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे किशोर और किशोरियां संभवतः फेज-1 या फेज-2 के निवासी हैं। ये छात्र बिना किसी वैध अनुमति या उद्देश्य के टॉवर में घुसे और 19वीं मंजिल पर जाकर जन्मदिन का जश्न मनाने लगे। सुरक्षा कर्मियों के रोकने पर सभी मौके से भाग निकले।
आरडब्ल्यूए ने मांगी मदद और दी चेतावनी
प्रधान ने बताया कि सभी निवासियों से अपील की गई है कि वीडियो में दिख रहे इन किशोरों की पहचान करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इन छात्रों को पहचानता हो, वह तुरंत और गोपनीय रूप से प्रबंधन को सूचित करे। यह मामला सिर्फ शरारत नहीं बल्कि सुरक्षा से जुड़ा गंभीर उल्लंघन है। अगर इन बच्चों के साथ कोई हादसा हो जाता तो जिम्मेदारी किसकी बनती।
![]() |
| लिफ्ट से बाहर निकलते बच्चे |
पहचान न होने पर दर्ज होगी एफआईआर
रेगालिया हाइट्स RWA ने 24 घंटे के भीतर पहचान न मिलने पर संबंधित किशोरों के खिलाफ घुसपैठ और सुरक्षा उल्लंघन की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। यश प्रधान ने कहा कि सोसाइटी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चाहे छात्र हों या निवासी, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई तय है।
सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी
प्रधान ने कहा कि यह घटना इस बात का संकेत है कि सुरक्षा नियमों का पालन हर निवासी को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा, “रेगालिया हाइट्स एक जिम्मेदार समुदाय है और यहां हर व्यक्ति को चौकस रहना चाहिए। सुरक्षा तभी मजबूत बनेगी जब हम सब मिलकर उसे प्राथमिकता देंगे।”
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad news
Regalia Heights Ghaziabad
RWA notice
security breach
teenage students
trespassing case
Yash Pradhan
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें