राजनगर एक्सटेंशन की संचार सोसाइटी में भयंकर हादसा, 12वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, एक युवक घायल

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। शहर में सोसाइटी लिफ्ट हादसों की कड़ी लगातार लंबी होती जा रही है। कभी लिफ्ट गिरने, कभी अटकने और बार-बार खराब होने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। इसी कड़ी में बुधवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन की संचार सोसाइटी में बड़ा हादसा हुआ, जब 12वीं मंजिल से उतर रही लिफ्ट अचानक तेज़ धमाके के साथ नीचे आ गिरी। भीतर मौजूद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में घायल सोसायटी निवासी

तेज धमाके से दहली सोसायटी

सुबह करीब 6 बजे सी-ब्लॉक में लिफ्ट अचानक नीचे गिरी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के टॉवरों तक आवाज गूंजी और लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिफ्ट में सुरक्षा ब्रेक काम ही नहीं कर रहे थे, जिससे वह सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा टकराई। गंभीर रूप से घायल युवक को निवासियों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में पैर में फ्रैक्चर समेत अन्य चोटें सामने आई हैं। हादसे के बाद बच्चों और बुजुर्गों में खास तौर पर दहशत फैल गई है।
हादसे के बाद घरों से निकले लोग

शिकायतों पर सुनवाई नहीं

सोसाइटी में रहने वाले लगभग 200 परिवारों का आरोप है कि लिफ्ट के बार-बार खराब होने को लेकर महीने भर से शिकायतें दी जा रही थीं, लेकिन एओए ने सिर्फ औपचारिक जवाब देकर मामले को टाल दिया। निवासियों का कहना है कि एओए के प्रमुख पदाधिकारी सोसाइटी में रहते ही नहीं, इसलिए उन्हें जमीनी समस्याओं का अंदाज़ा नहीं होता और फिर सुरक्षा को लेकर ढिलाई बढ़ती जाती है। कई फ्लैट मालिकों ने बताया कि पिछले महीने भी एक लिफ्ट अचानक रुक गई थी, लेकिन तब भी कोई तकनीकी ऑडिट नहीं कराया गया।
घायल युवक को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस

प्रशासन पर गंभीर सवाल

निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय और प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिले में कई सोसाइटी लिफ्ट घटनाएँ लगातार हो रही हैं, फिर भी न तो नियमित सेफ्टी ऑडिट होते हैं और न ही किसी एओए पर सख्त कार्रवाई दिखाई देती है। लोगों का आरोप है कि डीएम कार्यालय के निर्देश कागज़ों में रह जाते हैं, जबकि जमीन पर सुविधाओं की स्थिति बदतर होती जा रही है। उधर मधुबन बापूधाम पुलिस ने घटनास्थल से प्रमाण जुटाते हुए जांच शुरू कर दी है। निवासी मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज हो और सोसाइटी की सभी लिफ्टों की तकनीकी जांच तुरंत की जाए।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ