- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
![]() |
| लिफ्ट में फंसने वाली दंपत्ति आपबीती बताते हुए |
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राकेश मार्ग पर स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में मेंटेनेंस की लचर व्यवस्था ने एक बार फिर निवासियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार सुबह एक बुजुर्ग दंपति लिफ्ट में फंस गए, जिससे RWA की लापरवाही उजागर हुई। उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम-2024 के तहत रजिस्ट्रेशन न होने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
लिफ्ट में फंसने की घटना
सी-3 टावर के निवासी श्रीपाल और उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक के लिए लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। चौथी मंजिल से उतरते वक्त लिफ्ट अचानक बंद हो गई, और वे 20 मिनट तक अंदर फंसे रहे। गार्डों को चार बार फोन करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। आखिरकार, सोसायटी के ही गौरव बंसल को सूचना देकर इलेक्ट्रिशियन और गार्डों की मदद से बाहर निकल सके। इस घटना ने निवासियों में गुस्सा पैदा कर दिया।
RWA की लगातार लापरवाही
सोसायटी में मेंटेनेंस की व्यवस्था लंबे समय से बिगड़ी हुई है। पिछली RWA मनमानी करती थी, जबकि वर्तमान कार्यकारिणी अभी तक गठित नहीं हुई। निवासी पूरे मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं। श्रीपाल ने अधिकारियों पर भी निशाना साधा, कहा कि वे दफ्तर से बाहर निकलने को तैयार नहीं। यह भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
अधिनियम का खुला उल्लंघन
उत्तर प्रदेश लिफ्ट एवं एस्केलेटर अधिनियम-2024 में निवासियों की सुरक्षा के लिए कई प्रावधान हैं, लेकिन गुलमोहर एनक्लेव RWA ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। जुर्माने का प्रावधान होने के बावजूद नियम कागजी साबित हो रहे हैं। निवासियों का कहना है कि ऐसी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Elderly Trapped
Ghaziabad Society
Gulmohar Enclave
Lift Act Violation
Lift Malfunction
Maintenance Issues
Resident Outrage
RWA Negligence
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ

Jaisi karni vaisi bharni 😥
जवाब देंहटाएं