- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में हर रविवार होने वाली निःशुल्क निष्काम चाय सेवा का पांच साल पूरा होने पर रविवार को विशेष आयोजन किया गया। दिसंबर 2020 में शुरू हुआ यह सामाजिक प्रयास आज इलाके की पहचान बन चुका है और नियमित रूप से गुजरने वाले राहगीरों को चाय, शरबत और नाश्ता उपलब्ध करवाने का उद्देश्य लगातार जारी है।
पांच साल की यात्रा
यह सेवा बेहद छोटी शुरुआत से आगे बढ़ी। कुछ लोगों ने मिलकर केतली में चाय बनाकर राह चलने वालों में बांटने का निर्णय लिया और यह क्रम हर रविवार उसी स्थान और समय पर जारी रहा। धीरे-धीरे इस मिशन में स्थानीय लोगों की संख्या बढ़ती गई और आज इसमें राजनगर एक्सटेंशन के सैकड़ों निवासी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि सेवा का उद्देश्य सिर्फ चाय पिलाना नहीं, बल्कि समाज में नि:स्वार्थ मदद की भावना को बढ़ावा देना है और इसी सोच ने इस अभियान को निरंतर मजबूत बनाया।
समाजसेवियों का सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत निशांत, अमीशी और संजय शर्मा की मधुर संगीत प्रस्तुति के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। इसके बाद आयोजकों ने समाज में अलग-अलग स्तर पर सेवा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इनमें एडवोकेट विक्रांत शर्मा को पर्यावरण सेवा के लिए, दीपांशु मित्तल को समाज समरस भाव के लिए, शुभम गर्ग को रक्तदान में योगदान के लिए, एडवोकेट स्वीटी जैन को बुक डोनेशन के लिए, मनोज अग्रवाल को प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन के लिए और इवनी त्यागी को अल्पायु सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे सम्मान लोगों को प्रेरित करने और सामाजिक जिम्मेदारी को और मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
हेल्थ कैंप में कराई जांच
वर्षगांठ कार्यक्रम के दौरान यशोदा हॉस्पिटल, संजय नगर की ओर से निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप भी लगाया गया, जिसमें कई लोगों ने अपनी जांच कराई। कार्यक्रम में अनिल शर्मा, हरीश चावला, सुशील गर्ग, रंधीर सिंह, सुकुमार चंद गुप्ता, सज्जन पांडे, राहुल ढाका, राम किशन साहू, संदीप गर्ग, विपेश त्यागी और अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। आयोजन समिति का मानना है कि इस तरह के अभियान न सिर्फ सेवा की भावना जीवित रखते हैं, बल्कि समाज को बेहतर दिशा देने का प्रयास भी करते हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Community Service
Ghaziabad news
Ghaziabad social work
health camp
Nishkam Chai Seva
Raj Nagar Extension
Volunteers
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें