रिवर हाइट्स 'थप्पड़कांड की गूंज' थाने तक पहुंची: एओए सचिव ऋतु चौधरी और पति समेत 6 पर FIR

आलोक शर्मा को थप्पड़ मारती रितु चौधरी
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में हुआ 'थप्पड़कांड' अब कानूनी फेर में फंस गया है। मंदिर परिसर में हुई इस हिंसक घटना को लेकर पीड़ित निवासी आलोक शर्मा की तहरीर पर नंदग्राम पुलिस ने एओए सचिव ऋतु चौधरी, उनके पति हरेंद्र चौधरी समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद सोसायटी के भीतर सुलग रही गुटबाजी अब खुलकर थानों तक पहुंच गई है। पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम को सोची-समझी साजिश करार देते हुए आरोपियों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है।

तथ्यों को दबाने की साजिश

आलोक शर्मा का कहना है कि उन पर हुआ यह हमला अचानक उपजा विवाद नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। उनके मुताबिक, उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप पर कोई भी अमर्यादित मैसेज पोस्ट नहीं किया था। उन्होंने केवल उन तथ्यों को साझा किया था जो स्वयं सचिव ऋतु चौधरी ने पूर्व में अन्य एओए पदाधिकारियों के खिलाफ फर्जी तौर पर लगाए थे। सच्चाई उजागर करने से बौखलाई सचिव और उनके करीबियों ने इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया।
हमले के लिए डंडा और कुर्सी लेकर खड़े हरेंद्र और रितु

हमले के बीच दिखा संयम

​शिकायत के अनुसार, ऋतु चौधरी ने बिना किसी उकसावे के आलोक को थप्पड़ जड़ा, जिसके बाद उनके पति हरेंद्र चौधरी डंडे लेकर आए और हमला कर दिया। आरोप है कि हरेंद्र ने जान से मारने की नीयत से आलोक का गला भी दबाया, जबकि शमा चौधरी, अशोक शर्मा, कोमल शर्मा और कुलदीप अहलावत ने कुर्सियों और डंडों से प्रहार करने की कोशिश की। आलोक शर्मा का दावा है कि आरोपियों के हिंसक रुख के बावजूद उन्होंने कोई आक्रामक कदम नहीं उठाया और कानून का सहारा लिया।

दहशत और कानूनी कार्रवाई

​घटना के बाद से सोसायटी के निवासियों में डर और नाराजगी का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के बीच-बचाव के कारण आलोक की जान बच सकी, लेकिन जाते-जाते आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है। अब जांच का विषय यह है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हिंसा के पीछे एओए की अंदरूनी राजनीति का कितना बड़ा हाथ है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ