गाजियाबाद के डॉ. राजीव गोयल बने आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट, बरेली में चुनी गई नई "टीम आईएमए यूपी"

डॉ. आशीष और डॉ. शरद के साथ डॉ. राजीव गोयल
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। बरेली में आयोजित वार्षिक राज्य सम्मेलन IMACON-UP 2025 इस बार गाजियाबाद के लिए खास रहा। क्योंकि प्रदेश की नई आईएमए टीम का नेतृत्व गाजियाबाद से चुने गए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव गोयल ने संभाल लिया है। दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यपाल संतोष गंगवार की मौजूदगी, नई टीम का सर्वसम्मति से चुनाव और डॉक्टरों के सम्मान कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे।

राज्यपाल की मौजूदगी

29-30 नवंबर को आईएमए बरेली द्वारा आयोजित सम्मेलन में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने चिकित्सा जगत की सामाजिक भूमिका, मेडिकल एथिक्स और सार्वजनिक स्वास्थ्य में आईएमए की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। राज्यपाल ने कहा कि डॉक्टर समाज के लिए भरोसे की रीढ़ हैं।

नई टीम का शपथ ग्रहण

कार्यक्रम का सबसे अहम हिस्सा रहा प्रदेश की नई कार्यकारिणी (2025-26) का औपचारिक इंस्टॉलेशन। गाजियाबाद के डॉ. राजीव गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला, जबकि शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व राज्य अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार अग्रवाल ने पूरी कराई। उन्होंने Outgoing President डॉ. पी. के. अग्रवाल और President Elect डॉ. रबीश अग्रवाल की भूमिका की भी प्रशंसा की।

सर्वसम्मति से चुनाव

इस वर्ष पूरी कार्यकारिणी बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से चुनी गई, जो आईएमए यूपी की आंतरिक एकजुटता और संगठनात्मक समन्वय का संकेत है। इस सहमति को बनाने में पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. एस. पी. एस. चौहान, डॉ. एम. के. बंसल, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. एम. एम. पालीवाल, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. आर. के. गुप्ता और डॉ. अनिल श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

सम्मेलन की प्रमुख गतिविधियाँ

दो दिनों तक चले इस आयोजन में चिकित्सा क्षेत्र के समसामयिक विषयों, नीतिगत सुधारों और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेषज्ञ सत्र हुए। कई श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। गाजियाबाद से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर डॉ. राजीव गोयल को पूरे कार्यक्रम में विशेष बधाइयाँ मिलती रहीं।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ