- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र (शहीद नगर) से एक बेहद शर्मनाक और क्रूर वारदात सामने आई है। पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर, एक पड़ोसी युवक ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। सबसे निंदनीय यह है कि आरोपी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने से पहले महिला के मासूम बच्चों को जान से मारने की भयानक धमकी दी। पीड़िता ने असाधारण साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कमरे से रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बच्चों को मारने की धमकी
पुलिस को दी गई एफआईआर (FIR) के विवरण के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पीड़िता का पति काम से बाहर थे। इसी दौरान, गली में रहने वाला पड़ोसी नदीम पुत्र मकसूद अहमद जबरन उनके घर में घुस आया। पति ने तहरीर में बताया कि आरोपी ने उनकी पत्नी को मासूम बच्चों को मार डालने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यह क्रूरता इस अपराध को और भी गंभीर बना देती है।
शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी
दुष्कर्म के दौरान, महिला ने अपनी जान और बच्चों की परवाह न करते हुए जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तत्काल मौके पर एकत्र हो गए। पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा खुलवाया और आरोपी नदीम को वहीं से दबोच लिया। आक्रोशित भीड़ ने इस दौरान हंगामा किया, और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
गंभीर धाराओं में केस
सूचना मिलते ही चौकी शहीद नगर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और आरोपी नदीम को हिरासत में लिया। पति की शिकायत पर, थाना साहिबाबाद में आरोपी नदीम के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार) और 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उप-निरीक्षक अरुण कुमार सिंह को मामले की विवेचना सौंपी गई है। इस घटना को लेकर इलाके में गहरा आक्रोश बना हुआ है, और पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
Brave Victim Ghaziabad
Children Threat Rape
Ghaziabad Crime News
Ghaziabad Shahid Nagar FIR
Neighbor Arrested
Sahibabad Rape Case
Sexual Assault Arrest
UP Police Action
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें