गुलमोहर एन्क्लेव में दो महीने से लटका आरडब्ल्यूए गठन, सुविधाएँ ‘वेंटिलेटर’ पर, दोबारा चुनाव की उठी मांग
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आरडब्ल्यूए चुनाव के दो महीने बाद भी कार्यकारिणी का गठन न होना निवासियों के लिए सिरदर्द बन गया है। चुनाव के दौरान विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले विजयी प्रत्याशी अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं। नतीजा लिफ्ट, सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग से लेकर फायर फाइटिंग तक लगभग हर व्यवस्था सांसें गिन रही है। बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद लोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है, कार्रवाई नहीं।
चुनाव हुए, नतीजे आए… पर काम ठप
7 अगस्त को डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश पर चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद 12 सितंबर को कार्यक्रम घोषित हुआ और 28 सितंबर को वोटिंग के बाद उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिए गए। लेकिन दो महीने गुजर चुके हैं और नई कार्यकारिणी अभी तक अस्तित्व में ही नहीं आ पाई। इस देरी ने सोसायटी के सभी बड़े खर्चों और आवश्यक सेवाओं को ठप कर दिया है।
व्यवस्थाएँ चरमराई, निवासी परेशान
कार्यकारिणी की गैर-मौजूदगी का सीधा असर रोजमर्रा की सुविधाओं पर पड़ा है। लिफ्ट की रिपेयरिंग से लेकर फायर सेफ्टी तक, हर व्यवस्था फाइलों में अटकी पड़ी है। सिक्योरिटी और हाउसकीपिंग का स्तर भी तेजी से गिरा है। लोग बताते हैं कि सोसायटी की हालत अब “मैनेजमेंट-विहीन” एरिया जैसी हो चुकी है।
अधिकारियों से फिर मिला लॉलीपॉप
बुधवार को सोसायटी निवासी रामशरण जग्गा और गौरव बंसल ने जिलाधिकारी, जीडीए की एओए सेल और डिप्टी रजिस्ट्रार वैभव कुमार से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। दोनों ने जल्द से जल्द कार्यकारिणी गठित कराने की मांग उठाई, मगर इस बार भी उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला।
![]() |
| डिप्टी रजिस्ट्रार को शिकायत देते रामशरण जग्गा |
दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग
निवासियों का आरोप है कि कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण कार्यकारिणी का गठन रोका जा रहा है। रामशरण जग्गा और गौरव बंसल ने साफ कहा कि जब मौजूदा स्थिति में कार्यकारिणी बन ही नहीं पा रही, तो जिला प्रशासन को तुरंत दोबारा चुनाव कराने चाहिए।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
AOA Elections Issue
Deputy Registrar Complaint
Ghaziabad housing society
Gulmohar Enclave RWA
Residents protest
Society Management Crisis
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ



Nice coverage
जवाब देंहटाएं