गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित नियो सोसाइटी में चुनाव के बाद पहली बार नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उप निबंधक कार्यालय की देखरेख में हुए चुनाव के बाद गठित नई टीम ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला, जिसे सोसाइटी के इतिहास में एक अहम बदलाव माना जा रहा है।
नई कार्यकारिणी गठित
शपथ ग्रहण के दौरान पताशो को अध्यक्ष, राकेश मंडोलिया को उपाध्यक्ष, रोहित गुप्ता को सचिव और अंजलि हेम्ब्रम को कोषाध्यक्ष चुना गया। समारोह में बड़ी संख्या में सोसाइटी सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं दीं।
गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में वार्ड 100 के पार्षद संजय सिंह, इंदिरापुरम के ‘ऑक्सीजन मैन’ गुरप्रीत सिंह, फेज-2 के पूर्व अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव आदि सहित उजागर फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी भी शामिल रहीं। सभी ने नई टीम से पारदर्शी और जिम्मेदार प्रबंधन की उम्मीद जताई।
पहली स्टेकहोल्डर बैठक
शपथ ग्रहण के बाद नियो सोसाइटी में पहली बार स्टेकहोल्डर मीट आयोजित की गई, जिसमें फ्लैट ओनर्स और वेंडर्स शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य समस्याओं को सीधे समझना और उनके व्यावहारिक समाधान निकालना रहा, जिसे निवासियों ने सकारात्मक पहल बताया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें