गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित दशमेश वाटिका में वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों की शहादत को नमन करते हुए संगत द्वारा दूध का लंगर आयोजित किया गया। श्रद्धा, सेवा और समर्पण के भाव के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
बलिदान को किया नमन
कार्यक्रम के दौरान संगत ने साहिबज़ादों के अद्वितीय साहस और धर्म रक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि छोटे साहिबज़ादों का इतिहास आज भी समाज को अन्याय के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा देता है।
सेवा और समर्पण की मिसाल
दूध के लंगर में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। लंगर सेवा को सेवा भावना का प्रतीक बताते हुए आयोजकों ने कहा कि गुरु परंपरा में लंगर केवल भोजन नहीं, बल्कि समानता और भाईचारे का संदेश है।
जनप्रतिनिधियों का आभार
इस अवसर पर उपस्थित संगत ने वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह रम्मी, शरनजीत सिंह आनंद, गगन सिंह अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें