राजनगर एक्सटेंशन: ओवरफ्लो नाला बना मुसीबत की जड़, जीडीए पर भड़के लोग

ओवरफ्लो नाले से बिगड़े हालात
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन वार्ड-16 मोरटा में बिजलीघर की ओर जाने वाला नाला वर्षों से ओवरफ्लो हो रहा है। यही नाला हम-तुम रोड की बदहाली, टूट-फूट और क्षेत्र में फैले डेंगू के संक्रमण का सबसे बड़ा कारण बन गया है। हजारों लोगों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित है और जीडीए पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं।

नाले से बिगड़ी हालत

स्थानीय निवासियों के अनुसार नाले का गंदा पानी महीनों से सड़क पर बह रहा है, जिससे आवागमन लगभग ठप है। मुरली मनोहर शर्मा का कहना है कि जीडीए केवल आश्वासन देता है, लेकिन समस्या जस की तस है। नाला ओवरफ्लो होकर सड़क को खा गया है और लोगों के लिए रोजमर्रा की आवाजाही बड़ी परेशानी का सबब बन चुकी है।

डेंगू-गंदगी से हाहाकार

नाले का गंदा पानी आसपास फैलकर पूरे क्षेत्र को बदबूदार और असुरक्षित बना रहा है। महक जीवन सोसाइटी के बगल वाले खाली प्लॉट में जमा कचरा और पानी मच्छरों की फैक्ट्री बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं, रात में मच्छरों से घरों में बैठना मुश्किल है। जीडीए ने जैसे आंखें बंद कर ली हैं।

जीडीए पर भड़के लोग

क्षेत्रवासियों का कहना है कि शिकायतों पर केवल कागजी कार्रवाई होती है, जमीनी काम शून्य है। मुरली मनोहर शर्मा का कहना है कि अगर नाला नहीं सुधरा, सड़क नहीं बनी तो स्थानीय लोग बड़े स्तर पर विरोध करेंगे। लोगों का आरोप है कि जीडीए की अनदेखी ने सड़क, सेहत और सफाई तीनों को जोखिम में डाल दिया है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ