गाजियाबाद में कानून को ठेंगा: पुलिस कमिश्नर दफ्तर के पास दबंगों का तांडव, झुग्गियां उजाड़ीं

झुग्गियों में तोड़फोड़ करते दबंग
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सबसे वीवीआईपी इलाके आरडीसी में दबंगों ने जो मंजर पेश किया, उसने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ झुग्गियों पर हमला बोल दिया। दिनदहाड़े हुई इस गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ होकर उपद्रवी गरीबों के आशियाने उजाड़ रहे हैं।

सड़क पर शुरू हुई तकरार

पूरी घटना की शुरुआत एक बेहद मामूली बात से हुई। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार युवक की टक्कर सड़क पर चल रहे एक बच्चे से हो गई थी। इस बात को लेकर झुग्गी में रहने वाले लोगों और युवक के बीच कहासुनी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवक तैश में आकर वहां से देख लेने की धमकी देकर चला गया। उस समय किसी को अंदाजा नहीं था कि यह छोटी सी बात एक बड़े हमले की वजह बन जाएगी।

भीड़ के साथ तांडव

धमकी देने के कुछ ही देर बाद वह युवक अपने साथ 10-12 अन्य युवकों की फौज लेकर वापस लौटा। इन सभी के हाथों में लाठी-डंडे और सरिया थे। दबंगों ने झुग्गियों में घुसकर वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को डराया-धमकाया और घर के भीतर रखा सारा सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। हमलावरों ने वहां रखे बर्तनों, कपड़ों और अन्य कीमती सामान को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। करीब 20 मिनट तक चले इस तांडव के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मची रही और लोग अपनी जान बचाकर भागते दिखे।

जागी पुलिस, अब कार्रवाई का दावा

​हैरानी की बात यह है कि जिस इलाके में यह सब हुआ, वहां से पुलिस के बड़े अधिकारियों का रोजाना आना-जाना रहता है। घटना के काफी देर बाद जब वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस महकमा हरकत में आया। कवि नगर एसीपी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए आरोपियों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, ताकि शहर में इस तरह की गुंडागर्दी पर लगाम लग सके।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ