मां-पत्नी की कलह का खौफनाक अंजाम, बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट, थाने पहुंच स्वीकारा जुर्म

पुलिस की गिरफ्त में मां का हत्यारोपी राहुल
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे मोदीनगर में एक बेटे ने कलयुग की चरम क्रूरता दिखाते हुए अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने देर रात घर में हत्या को अंजाम देने के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया। वारदात से इलाके में सनसनी फैली है।

रेत डाला गला

घटना मोदीनगर के फफराना रोड, जनता कॉलोनी की है, जहां शुक्रवार देर रात राहुल (24) ने धारदार हथियार से अपनी मां मधु पर हमला कर उनकी गर्दन काट दी। खून से लथपथ हालत में महिला का शव घर के अंदर पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
हत्यारोपी राहुल

पत्नी और मां रोज झगड़ती थीं

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी और मां के बीच आए दिन विवाद होते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका था। शुक्रवार रात भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने आपा खोकर मां की जान ले ली। हालांकि पुलिस उसके बयान की सच्चाई की पड़ताल कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

फोरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम की तैयारी

एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि हत्या में उपयोग किया गया हथियार और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य सील कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के परिवारों और रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की असली वजह सामने आ सके।
हत्या के संबंध में जानकारी देते एसीपी 

इलाके में दहशत, लोग स्तब्ध

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग इसे “कलयुग की हैवानियत” बताते हुए स्तब्ध हैं। आसपास के लोग परिवार में चल रहे विवाद को लेकर पहले भी तनाव होने की बात कह रहे हैं, जिसे पुलिस अब तथ्यों के साथ जोड़कर जांच कर रही है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ