जीडीए वीसी नंद किशोर कलाल ने अधीनस्थों संग की समीक्षा बैठक, दिए रेवेन्यू बढ़ाने के निर्देश

विभु मिश्रा 

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) अब अपनी आय (रेवेन्यू) बढ़ाने के लिए एक आक्रामक रणनीति पर काम कर रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे न केवल आय बढ़ाने के लिए कठोर लक्ष्य निर्धारित करें, बल्कि उन सड़कों के किनारे स्थित भूखंडों पर भी तत्काल नक्शे पास कराने को प्रोत्साहित करें, जिनके निर्माण को बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है

आय बढ़ाने पर जोर

जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने देर शाम हुई समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया कि प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी जोन प्रभारियों और नगर नियोजकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी आय वृद्धि के लिए मासिक लक्ष्य तय करें और उसे शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। यह कदम प्राधिकरण के बड़े विकास कार्यों के लिए फंड जुटाने हेतु महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

स्वीकृत सड़कों पर तुरंत नक्शे

उपाध्यक्ष कलाल ने एक विशेष और महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जिसे जीडीए बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त है, उन मार्गों से सटे भूखंडों के स्वामियों को भवन निर्माण के लिए तुरंत नक्शा अनुमोदन कराना चाहिए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि कोई व्यक्ति इन निर्माणाधीन सड़कों के किनारे प्लॉट पर निर्माण करना चाहता है, तो वह बिना किसी संकोच के प्राधिकरण में आवेदन करे।

विकास कार्यों को गति

श्री कलाल ने जोर दिया कि यह पहल न केवल प्राधिकरण की आय में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगी, बल्कि इससे विकास कार्य भी बिना किसी बाधा के और समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ सकेंगे। उनका कहना है कि स्वीकृत नक्शे निर्माण को वैध बनाते हैं, जिससे भविष्य में अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण जैसी समस्याएं पैदा नहीं होंगी, और सड़कों का निर्माण भी प्रभावित नहीं होगा। बैठक में वित्त नियंत्रक, प्रभारी मुख्य अभियंता और नगर नियोजक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ