लोनी में सरेराह कत्ल: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के सिर में गोली, इलाके में दहशत

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे लोनी में शुक्रवार दोपहर कानून-व्यवस्था की पोल खोलती एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। लोनी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी योगेश कुमार की दिनदहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

दिनदहाड़े बेखौफ हमला

लोनी की अशोक विहार कॉलोनी निवासी योगेश कुमार (58) किसी निजी काम से दिल्ली-सहारनपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश अचानक उनके पास पहुंचे और बिना किसी बहस या चेतावनी के बेहद नजदीक से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही योगेश कुमार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
मौके पर मौजूद एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम

पुलिस मौके पर सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह साफ है कि बदमाश पूरी तैयारी के साथ आए थे।

जांच में कई एंगल

पुलिस के मुताबिक योगेश कुमार कुछ माह पहले ही भारतीय वायु सेना से असिस्टेंट वारंट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे। हत्या के पीछे आपसी रंजिश, पुराना विवाद या अन्य कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के साथ कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ