साध्वी ऋतंभरा के जन्मोत्सव पर शारदा अस्पताल ने वृंदावन में लगाया विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर

साध्वी ऋतंभरा जी के साथ शारदा अस्पताल की टीम
विभु मिश्रा 
​वृंदावन। ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल द्वारा बुधवार को वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर परम पूजनीय साध्वी ऋतंभरा जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे 'वात्सल्य महोत्सव' के अवसर पर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ स्वयं साध्वी ऋतंभरा जी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर किया, जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में जांच कराने के लिए भारी उत्साह देखा गया।

​वरिष्ठ नागरिकों की विशेष जांच

​शारदा केयर हेल्थ सिटी के जिरियाट्रिक (वरिष्ठ नागरिक रोग) विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार ने शिविर में मुख्य परामर्शदाता के रूप में सेवाएं दीं। उनके साथ डॉ. आकाश अवाना, डॉ. राकेश और डॉ. अनुपम शर्मा की टीम ने 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉक्टरों ने बुजुर्गों में होने वाली शारीरिक समस्याओं और उनके उपचार के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।
आश्रम में मरीजों की जांच करते डॉक्टर 

गंभीर रोगों की निशुल्क जांच

​शिविर में मरीजों की हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा, रक्त में हीमोग्लोबिन और मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच की गई। इसके अलावा नसों की कमजोरी की पहचान के लिए न्यूरोपैथी जांच विशेष रूप से आयोजित हुई। परीक्षण के दौरान अधिकांश लोगों में विटामिन डी और कैल्शियम की कमी के साथ-साथ उच्च रक्तचाप और डायबिटीज जैसी बीमारियां सामान्य रूप से पाई गईं।

दवा वितरण एवं प्रबंधन टीम

​महाप्रबंधक गौरव पांडेय ने बताया कि शिविर में आए सभी मरीजों को शारदा हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अस्पताल की प्रशासनिक टीम से महेश चंद शर्मा, दीपक शर्मा, हिमांशु और अभय ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रबंधन के अनुसार, महोत्सव के दौरान जनसेवा के उद्देश्य से इस तरह के स्वास्थ्य जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ