- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। कड़ाके की ठंड के बीच दूर-दराज से गाजियाबाद आए विद्यार्थियों के लिए नगर निगम के रैन बसेरे बड़ी राहत साबित हुए। ईएमआरएस, टीचिंग और एसएससी परीक्षाओं में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ यहां रात गुजारी, बल्कि शांत माहौल में परीक्षा की तैयारी भी की। व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर विद्यार्थियों ने नगर निगम की खुलकर सराहना की।
छात्रों को मिला सहारा
मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित कई जिलों से ईएमआरइस और अन्य परीक्षाओं के लिए आए छात्र-छात्राओं की परीक्षा एमएमएच कॉलेज, वसुंधरा सेक्टर-13 समेत विभिन्न केंद्रों पर थी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के पास बने निगम के आश्रय स्थल इन विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित सहारा बने। रात में रुककर विद्यार्थियों ने वहीं पढ़ाई की और सुबह परीक्षा केंद्र पहुंचे। आगरा की छात्रा बबली कुमारी और फिरोजाबाद के छात्र विशाल व ऋषभ ने व्यवस्थाओं के लिए निगम को धन्यवाद दिया।
![]() |
| छात्रों से सुविधाओं की जानकारी लेते निगम अधिकारी |
सुरक्षा व निरीक्षण व्यवस्था
आश्रय स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र-छात्राओं ने विशेष संतोष जताया। रात्रि में जोनल प्रभारी, वरिष्ठ अधिकारियों और टीमों द्वारा नियमित निरीक्षण किया गया। शौचालय, स्नानघर, प्रकाश और शांत वातावरण ने विद्यार्थियों को मानसिक रूप से भी राहत दी।
![]() |
| रैन बसेरों पर की गई अलाव की व्यवस्था |
रैन बसेरों की स्थिति
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर नगर निगम ने 15 स्थायी और 7 अस्थायी रैन बसेरों को पूरी तरह व्यवस्थित किया है। सभी स्थानों पर गर्म बिस्तर, बेड, पेयजल, अलाव और स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था है। बढ़ती ठंड में ये रैन बसेरे न सिर्फ निराश्रितों बल्कि यात्रियों और विद्यार्थियों के लिए भी भरोसेमंद ठिकाना बन रहे हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
EMRS Exam
Exam Preparation
Ghaziabad Shelter
municipal corporation
Public Facilities
Rain Basera
Students Support
Winter Relief
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें