- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। घूंघट ओढ़े, हाथ में गिटार और मधुर आवाज! बस यही जादू था जिसने तान्या सिंह को रातों-रात “गिटार वाली बहू” बना दिया। 30 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड हुआ उनका महिला संगीत का यह वीडियो आज देशभर में वायरल है और हर कोई यही पूछ रहा है - आखिर ये जादुई बहू है कौन?
घूंघट के पीछे का जादू
शादी के ठीक दो दिन बाद मुंह-दिखाई के मौके पर तान्या पहले ढोलक पर गा रही थीं। पति आदित्य गौतम ने मजाक में कहा कि गिटार तो बजाओ! बस, फिर क्या था चेहरे पर घूंघट, हाथ में गिटार और “एक दिन आप यूँ हमको मिल जाएँगे...” गाने के जैसे ही सुर छेड़े, पूरा मुंह दिखाई कार्यक्रम थम सा गया। किसी ने वीडियो बनाया, अपलोड किया और 24 घंटे में तान्या पूरे देश की चहेती बन गईं।
![]() |
| तान्या और उनके पति आदित्य |
यूट्यूब से सीखी कला
एटा की रहने वाली तान्या सहारनपुर के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रोफेशनल ट्रेनिंग कभी नहीं ली। कोविड लॉकडाउन में भाई का गिटार उठाया और यूट्यूब गुरु बन गए। माँ बचपन से गवाया करती थीं, बस वही संस्कार और जुनून काम आया। तान्या कहती हैं कि मुझे पता ही नहीं था कि मेरा शौक एक दिन मुझे इतना प्यार दिला देगा।
घूंघट था प्यार, नहीं मजबूरी
घूंघट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई तो तान्या ने हँसते हुए साफ किया कि ये मजबूरी नहीं, मेरी मर्ज़ी थी। दुल्हन की पहचान घूंघट है और सासू माँ डर रही थीं कि नज़र न लग जाए, इसलिए बार-बार नीचे कर रही थीं। मैं हँस-हँसकर गा रही थी, घूंघट ने मुझे और आज़ादी दी। पति आदित्य (सहारनपुर बिजली विभाग में SDO) गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले हैं। वह उन्हें खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं और अब तान्या जल्द ही नए गाने रिकॉर्ड करने वाली हैं। दोनों की शादी 28 नवंबर को ही हुई है।
Aditya Gautam
Ghunghat Performance
Guitar Wali Bahu
Indian Wedding Viral
Sangeet Viral Video
Tanya Singh
Veiled Guitarist
Viral Bride Guitar
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें