राजनगर एक्सटेंशन: पॉम कुंज विला में सुरक्षा पर संकट, बिल्डर की मनमानी के खिलाफ रेजिडेंट्स का सोसायटी गेट पर धरना

सोसायटी गेट पर धरना प्रदर्शन करते रेजिडेंट्स 
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित पॉम कुंज विला सोसायटी में मंगलवार को निवासियों ने बिल्डर की कथित तानाशाही और अव्यवस्था के विरोध में धरना दिया। लोगों का कहना है कि सुरक्षा, मेंटेनेंस और प्रवेश व्यवस्था को लेकर महीनों से शिकायतें की गईं, लेकिन बिल्डर ने न तो नियम लागू किए और न ही किसी तरह की सुनवाई की। हाल में बढ़ती अव्यवस्था और सुरक्षा जोखिमों ने निवासियों को विरोध के लिए मजबूर कर दिया है।

कमर्शियल वाहनों से सुरक्षा को खतरा

निवासियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने बगल के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बाहरी वाहनों को “मनमानी तरीके से” रिहायशी परिसर में प्रवेश की अनुमति दे दी है। इस कारण बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा से समझौता हो रहा है। लगातार बढ़ता ट्रैफिक, अनचाहे व्यक्तियों की एंट्री और वाहन आवागमन ने सोसायटी के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। शशांक जायसवाल का कहना है कि यह सोसायटी रिहायशी है, लेकिन बिल्डर इसे बाजार जैसा बना रहा है, जिससे लोग डरे हुए हैं।

रात में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

निवासियों के अनुसार रात के समय सुरक्षा बेहद कमजोर है। कई सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं, गार्डों की तैनाती पर्याप्त नहीं है और आगंतुक सत्यापन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखती। लिफ्ट, फायर सेफ्टी उपकरण और परिधि लाइट जैसी जरूरी व्यवस्थाएं भी समय पर मेंटेन नहीं की जा रहीं। राम शर्मा का कहना है कि बिल्डर ने कई बार सुरक्षा व्यवस्था सुधारने का वादा किया, लेकिन आज तक न इंस्टॉलेशन पूरे हुए और न पुराने खराब उपकरण बदले गए।

तय हो जवाबदेही

रेजिडेंट्स का कहना है कि धरना किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि सुरक्षा और रहन-सहन के बुनियादी अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए है। लोग मांग कर रहे हैं कि कमर्शियल वाहनों की एंट्री तुरंत रोकी जाए, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और बिल्डर एक तय समयसीमा के भीतर आवश्यक इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस पूरा करे। निवासियों का स्पष्ट कहना है कि किसी घटना के इंतजार से पहले ही ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ