विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित फॉर्चून रेजिडेंसी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन सोसाइटी के सभी निवासियों के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। रामायण पाठ 6 दिसंबर की सुबह आरंभ हुआ और 7 दिसंबर को विधिवत हवन तथा प्रसाद-भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे दो दिन सोसायटी परिसर में भक्ति और आध्यात्मिक माहौल बना रहा।
आध्यात्मिक शांति का एहसास
जानकारी के मुताबिक रामायण पाठ का शुभारंभ शनिवार प्रातः 10 बजे किया गया, जिसमें परिवारों ने आरती और श्रद्धा के साथ उपस्थित होकर शुरुआत की। अगले दिन सुबह 11 बजे हवन संपन्न कराया गया। सोसायटी के निवासियों का कहना था कि निरंतर पाठ से पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक शांति का अनुभव हुआ।
अयोध्या की मण्डली ने किया पाठ
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण श्री राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी से आई मंडली रही, जिसने राम कथा, भजन-कीर्तन और वंदना प्रस्तुत कर सभी को भक्तिरस से भाव-विभोर कर दिया। दोपहर 12 बजे प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सोसाइटीवासियों की संयुक्त पहल
इस पूरे आध्यात्मिक आयोजन की पहल संजय यादव सहित फॉर्चून रेजिडेंसी के सभी निवासियों द्वारा मिलकर की गई। निवासियों का कहना है कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, जुड़ाव और सकारात्मक वातावरण को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम फॉर्चून क्लब में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें