गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में शनिवार को आरडब्लूए की नई कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण की। कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त राज्य कर अधिकरण सदस्य अनिल पाठक ने पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई। लंबे इंतजार और अंदरूनी प्रक्रियाओं के बाद सोसायटी को नई कार्यकारिणी मिली है।
लंबे इंतजार के बाद
गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में आरडब्लूए चुनाव संपन्न होने के बाद पदाधिकारियों के चयन को लेकर लगभग दो माह तक मंथन चला। अलग-अलग स्तर पर सहमति बनने और औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आखिरकार नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शनिवार को सोसायटी के निवासियों की मौजूदगी में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिम्मेदारी संभालने की शपथ ली।
किसे मिली जिम्मेदारी
शपथ ग्रहण समारोह में अनिल पाठक ने बिजेंद्र गिरी को अध्यक्ष, ए.के. दोहरे को सचिव, किंशुक बंसल को कोषाध्यक्ष और डॉ. सीमा गुप्ता को उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा रश्मि चौधरी, एडवोकेट राजकिशोर शर्मा, अंकित सहदेव, विनोद गुप्ता, सतीश सिंघल और मनवीर को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोसायटी निवासी मौजूद रहे।
विकास का दिया भरोसा
अध्यक्ष बिजेंद्र गिरी ने कहा कि सोसायटी की मूलभूत समस्याओं और जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर आम सहमति से हल किया जाएगा। सचिव ए.के. दोहरे ने जल्द जनरल बॉडी मीटिंग बुलाने की बात कही। रश्मि चौधरी ने सोसायटी को एक परिवार बताते हुए सभी को साथ लेकर विकास कार्य आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर रामशरण जग्गा, सत्य प्रकाश गोस्वामी, सुधा शर्मा, दिनेश सिंह, कुमार गौरव, रोहित चोपड़ा और राजीव भसीन सहित अन्य लोगों ने पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें