शादी में गया परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर: गंगापुर में लाखों की नकदी-गहने साफ


चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
विभु मिश्रा
हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला गंगापुरा में बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की नकदी और गहने पर हाथ साफ कर दिया। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। सूचना पर पुलिस और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

ताला तोड़कर की वारदात

रहवासी नवीन गौतम और उनके भाई प्रदीप रात करीब साढ़े सात बजे परिवार के साथ एक शादी में गए थे। जब करीब पौने दस बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला गायब मिला। घर में दाखिल होते ही सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटी अवस्था में थी।

नकदी-गहने सब गायब

नवीन गौतम के अनुसार, चोर अलमारी से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। वारदात इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। चोरी के बाद पूरा परिवार दहशत में है।
मौके पर जांच करते सीओ सिटी वरुण मिश्रा

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही सीओ सिटी वरुण मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ