विभु मिश्रा
गाजियाबाद। भारत के सबसे लंबे और दुनिया के दूसरे नंबर के लंबे इंसान करण सिंह सोमवार को गाजियाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने भारत गौरव अवार्डी मोहित गुर्जर और समाजसेवी गौरव बंसल से मुलाकात की। शहर में करण सिंह को देखने और उनके साथ तस्वीरें लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सेल्फी लेने की होड़
कहा जा रहा है कि करण सिंह का कद करीब 8.2 फीट है। इतनी ऊंचाई को सामने देख लोग खुद को रोक नहीं पाए और मुलाकात व सेल्फी का सिलसिला चलता रहा। सोशल मीडिया पर भी उनके आगमन के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो गए, जिससे चर्चा और बढ़ गई।
विशेष सम्मान कार्यक्रम
गाजियाबाद आगमन पर समाजसेवी गौरव बंसल और मोहित गुर्जर ने करण सिंह का स्वागत किया और उन्हें राधा–कृष्ण की चांदी की छवि भेंट की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी उनके साथ जुड़कर उन्हें सम्मान दिया। कार्यक्रम के दौरान कारोबारियों और समाजसेवियों की भी मौजूदगी रही।
रिकॉर्ड्स और अनोखी ऊंचाई
करण सिंह महज 18 साल के हैं और उनकी लंबाई अब 8.2 फीट बताई गई है। उन्होंने बताया कि दुनिया के सबसे लंबे इंसान तुर्की के सुल्तान कोसेन उनसे बस कुछ इंच ही आगे हैं। करण का कहना है कि उम्र बढ़ने के साथ वे इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने की उम्मीद रखते हैं।
जन्म से ही रिकॉर्डधारी
करण सिंह का जन्म भी असाधारण रहा। वे दुनिया के सबसे भारी और लंबे नवजात शिशु के रूप में गिनीज बुक में दर्ज हुए थे। जन्म के समय ही उनका वजन 8.87 किग्रा था। उनके पिता संजय सिंह 6.5 फीट, जबकि मां श्वेतलाना करीब 7 फीट लंबी हैं और राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी तथा कोच रह चुकी हैं।
भीड़ और चर्चा दोनों हावी
करण सिंह और मोहित गुर्जर की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। दोनों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, और तस्वीरें लेते लोगों को नियंत्रित करने में कर्मचारियों को खासा प्रयास करना पड़ा।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें