ऑफिसर्स सिटी-1 में AOA चुनाव की रणभेरी: 'विकासशील' के वादे बनाम 'संकल्प' का अनुभव, कल होगा फैसला

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी-1 व नित्या होम्स में रविवार, 18 जनवरी को होने वाले अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार चुनावी मैदान में दो मुख्य पैनल, 'विकासशील संगठन' और 'टीम संकल्प' आमने-सामने हैं। जहाँ विकासशील संगठन ने 20 सूत्रीय गारंटी पत्र जारी कर बदलाव का आह्वान किया है, वहीं वर्तमान में काबिज 'टीम संकल्प' अपने पिछले कार्यकाल के विकास कार्यों और अनुभव के भरोसे दोबारा जीत का दावा कर रही है। 1002 मतदाता कल तय करेंगे कि अगले 11 महीनों के लिए सोसाइटी की बागडोर किसके हाथ में होगी।
विकासशील संगठन के प्रत्याशी

विकासशील संगठन: 20 सूत्रीय गारंटी पत्र

​विकासशील संगठन ने निवासियों को लुभाने के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। उनके घोषणापत्र में मेंटेनेंस शुल्क में 5% की कटौती, NCLT में रेजोल्यूशन प्लान को कानूनी रूप से लागू कराने, कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान और 24×7 शिकायत हेल्पलाइन जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं। संगठन का वादा है कि वे हर दो महीने में जीबीएम बुलाकर पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे और सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करेंगे।
टीम संकल्प के प्रत्याशी

टीम संकल्प: अनुभव और सेवा का आधार

​वहीं, पिछली बार चुनाव जीतकर कार्यकाल पूरा करने वाली 'टीम संकल्प' (सेवा ही संकल्प) इस बार भी मैदान में है। इनका कहना है कि उनका मेनिफेस्टो उनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्य हैं। वे सुरक्षा सुधार, सोसाइटी के सौंदर्यीकरण और निवासियों की सेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को आधार बनाकर जनता के बीच जा रहे हैं। उनका मानना है कि निरंतरता और अनुभव ही सोसाइटी के विकास का सही मार्ग है।

चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी

​दोनों ही संगठनों ने अपने मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। 
​विकासशील संगठन की ओर से अखिल माथुर, ​अमित त्यागी, आशीष अवस्थी, ​देवेश्वर त्यागी, कमल शर्मा, ​कविता गुप्ता, ​निशांत श्रीवास्तव, ​संदीप त्यागी, ​संतोष शर्मा और ​डॉ. विवेक शर्मा मैदान ने हैं। 
जबकि ​टीम संकल्प से संजीव कुमार उपाध्याय, अमित भटनागर, रजनीश कौशिक, कुसुम लता, प्रवेश कुमार सक्सेना, धीरेंद्र सिंह, ज्ञानेश कुमार सिंह, राजन सिंह, राजीव कुमार और जय शंकर शर्मा एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 

होगा निष्पक्ष चुनाव, तैयारी पूरी: ऋचा चौधरी

​चुनाव अधिकारी ऋचा चौधरी ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 1002 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पारदर्शिता के लिए चुनाव की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी और मतपत्रों की गिनती दोनों पैनल के प्रतिनिधियों के सामने होगी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा गया है। मतदान सुबह 9:30 से शाम 4:00 बजे तक चलेगा। उसके बाद मतपत्रों की गिनती कर कल ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ