ऑफिसर्स सिटी-1 में AOA चुनाव का मतदान शुरू, 'विकासशील' और 'संकल्प' में कड़ा मुकाबला

अपने मताधिकार का प्रयोग करते मतदाता
विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी-1 व नित्या होम्स में आज, रविवार सुबह 9:30 बजे से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक शुरू हो गई है। 'विकासशील संगठन' के बदलाव के वादों और 'टीम संकल्प' के अनुभव के बीच जारी इस चुनावी जंग में सोसाइटी के 1002 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव को लेकर निवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और सुबह से ही मतदान केंद्र पर लंबी कतारें लगी हुई हैं।
मतदान के लिए लगी वोटर्स की लगी लाइन

शांतिपूर्ण मतदान और सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव अधिकारी ऋचा चौधरी के अनुसार, मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात है और पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है। ऋचा चौधरी ने बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर दोनों पैनल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी है। शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी।
टीम के साथ मतदान स्थल पर चुनाव अधिकारी ऋचा चौधरी

दो गुटों में सीधी टक्कर

चुनावी मैदान में 'विकासशील संगठन' और 'टीम संकल्प' के बीच सीधा मुकाबला है। विकासशील संगठन ने जहां मेंटेनेंस शुल्क में कटौती और 20 सूत्रीय गारंटी के साथ बदलाव का नारा दिया है, वहीं वर्तमान में काबिज टीम संकल्प अपने पिछले कार्यों और निरंतरता के भरोसे मैदान में है। 1002 मतदाताओं के समर्थन से अगले 11 महीनों के लिए सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा, जिसमें 10-10 उम्मीदवार दोनों पक्षों से आमने-सामने हैं।

शाम तक आएंगे नतीजे

मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता का आलम यह है कि बुजुर्ग और युवा सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव अधिकारी ऋचा चौधरी ने पुष्ट किया कि शाम 4:00 बजे मतदान खत्म होते ही मतपेटियां सील कर दी जाएंगी और दोनों पक्षों के अधिकृत एजेंटों की मौजूदगी में मतों की गिनती शुरू होगी। देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित होने की संभावना है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि ऑफिसर्स सिटी-1 की कमान किसके हाथ होगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ