- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर कास्केड्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा लोहड़ी का पावन पर्व अत्यंत भव्यता और सामूहिक उल्लास के साथ मनाया गया। सोसाइटी परिसर में आयोजित इस उत्सव में सैकड़ों परिवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एकता और आपसी भाईचारे की एक अनुपम मिसाल पेश की।
पवित्र अग्नि और पारंपरिक पूजन
सोसाइटी के प्रांगण में लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई, जहाँ निवासियों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। अग्नि की परिक्रमा करते हुए तिल, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित कर सभी ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान लोक गीतों की मधुर धुनों ने वातावरण को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार संगम
ढोल-नगाड़ों की गूंज और उस पर निवासियों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा और गिद्दा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरा परिसर जीवंत हो उठा। आपसी मेलजोल और उल्लास ने कड़ाके की ठंड में भी गर्मजोशी भर दी।
सामुदायिक एकजुटता
प्रबंधन बोर्ड ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी निवासियों के सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन फ्लैट संस्कृति में रहने वाले लोगों के बीच सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का समापन लोहड़ी के विशेष प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
AOA Lohri Celebration
Community Bonding
Gaur Cascades Lohri
Ghaziabad Residents
Ghaziabad Society Events
Lohri 2026
Rajnagar Extension news
Traditional Lohri Festival
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें