- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की नई टाउनशिप 'हरनंदीपुरम' अब रफ्तार पकड़ रही है। प्राधिकरण ने इस इलाके का सैटेलाइट सर्वे शुरू करवा दिया है, जिससे यह साफ हो जाएगा कि कहां क्या बनेगा। अगले एक महीने में सर्वे की रिपोर्ट आते ही टाउनशिप का फाइनल लेआउट तैयार कर लिया जाएगा।
1200 करोड़ का प्रोजेक्ट
जीडीए इस पूरी योजना को दो चरणों में पूरा करेगा। कुल 521 हेक्टेयर की इस टाउनशिप में से पहले चरण में 336 हेक्टेयर जमीन पर काम होगा। इस काम के लिए प्राधिकरण को कुल 1200 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसमें से 400 करोड़ रुपये के लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत शासन को फाइल भेजी जा चुकी है।
जमीन का चार गुना रेट
प्रोजेक्ट के लिए कुल 8 गांवों की जमीन ली जानी है। जीडीए ने साफ किया है कि वो किसानों से जबरदस्ती नहीं, बल्कि आपसी सहमति से जमीन खरीद रहा है। रेट को लेकर कोई विवाद न हो, इसलिए सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा पैसा दिया जा रहा है। नगला फिरोज मोहनपुर गांव में तो 7,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से पेमेंट हो रहा है। अब तक 55 हेक्टेयर जमीन का बैनामा हो चुका है और 115 हेक्टेयर की प्रक्रिया चल रही है।
तीन महीने में लॉन्च की तैयारी
जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने बताया कि इस टाउनशिप को सिर्फ रहने की जगह के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। यहां रिहायशी प्लॉट के साथ-साथ बड़े कमर्शियल सेंटर, स्कूल-कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग से ब्लॉक रखे गए हैं। प्राधिकरण का टारगेट है कि अगले तीन महीने में इसे पूरी तरह धरातल पर ले आया जाए। वीसी ने बताया कि हरनंदीपुरम का सैटेलाइट सर्वे कराया जा रहा है, ताकि इस सर्वे के आधार पर लेआउट तैयार हो सके। वहीं, किसानों से आपसी सहमति बनाकर योजना के लिए लगातार जमीन खरीदी जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।
farmers land deal
GDA
GDA News
Ghaziabad News
Ghaziabad News Today
Harnandipuram Scheme
Sattelite Survey
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें